HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में इस साल अब तक सैकड़ों सड़क हादसे पेश आए जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवाई। प्रदेश में अधिकतर सड़क हादसे लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होते हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा भी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।
बावजूद इसके कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बता दें कि बीते माह पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की। इस दौरान 814 वाहन चालकों के चालान काटे गए साथ ही 5,89,100 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मार्च में तेज गति से वाहन चलाने पर 40 चालान हुए हैं। बता दें कि अटल टनल रोहतांग देशभर के सैलानियों का आकर्षण का केंद्र है। परंतु बाहरी राज्यों के सैलानी यहां तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं जिसके कारण अटल टनल के अंदर कई दुर्घटनाएं भी पेश आई है। ऐसे में अटल टनल में 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही वाहन चलाये जा सकते है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group