HNN/ शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य में 250 आयुष वेलनेंस सेंटर शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्राचीन चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इन आयुष सेंटरों में प्राचीन चिकित्सा पद्धति के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा और वन विभाग के सहयोग से 500 से अधिक नए हर्बल गार्डन विकसित किए जाएंगे। ये हर्बल गार्डन जड़ी बूटियों का उत्पादन करने के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत किसानों को औषधीय पौधों के क्लस्टर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे किसानों को कृषि आधारित आर्थिकी को बढ़ाने के लिए औषधीय पौधों की खेती चुनने का अवसर मिलेगा। भारत में कुछ आयुर्वेदिक औषधीय पौधों और मसालों का उपयोग कई प्रकार की सामान्य बीमारियों के लिए घरेलू उपचार में सदियों से किया जाता है। ऐसे में सरकार के यह प्रयास निश्चित तौर पर सुलभ चिकित्सा के नए द्वार खोलेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group