लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माकपा 5 नवंबर को रामपुर में निकालेगी रैली, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उठाएगी आवाज

Published ByPARUL Date Oct 21, 2024

HNN/शिमला

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रामपुर में 5 नवंबर को एक रैली निकालने का फैसला किया है। यह रैली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित की जा रही है।

माकपा की लोकल एरिया कमेटी रामपुर की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में रामपुर, निरमंड, किन्नौर, नारकंडा और ननखड़ी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। माकपा राज्य सचिवालय सदस्य राकेश सिंघा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण लोगों को अपना जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, किसानों को मिलने वाली सबसिडी को खत्म किया जा रहा है, और मजदूरों की सुरक्षा के लिए बने श्रम कानूनों को कमजोर किया जा रहा है। माकपा इन मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841