HNN/शिमला
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रामपुर में 5 नवंबर को एक रैली निकालने का फैसला किया है। यह रैली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित की जा रही है।
माकपा की लोकल एरिया कमेटी रामपुर की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में रामपुर, निरमंड, किन्नौर, नारकंडा और ननखड़ी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। माकपा राज्य सचिवालय सदस्य राकेश सिंघा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण लोगों को अपना जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, किसानों को मिलने वाली सबसिडी को खत्म किया जा रहा है, और मजदूरों की सुरक्षा के लिए बने श्रम कानूनों को कमजोर किया जा रहा है। माकपा इन मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group