HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में एक 7 वर्षीय बच्चा तीन मंजिला मकान की छत से निचे गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार जिला हमीरपुर के तौर पर की गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, यह परिवार मूल रूप से जिला हमीरपुर का निवासी है। यह सभी लोग नेशनल हाईवे- 103 शिमला मटौर पर दधोल पुल के समीप किराए के मकान में रहते है। बता दें विशाल मकान की छत पर सूखने के लिए डाले हुए कपड़ों के साथ खेल रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान खेलते-खेलते जब बच्चे ने जब चुन्नी को पकड़ा तो उसके दोनों कोने निकल गए और अचानक बच्चा छत से नीचे गिर गया। छत से गिरने के कारण बच्चा बुरी तरह जख्मी हुआ। घटना के बाद परिजनों द्वारा बच्चे को तुरंत घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group