HNN/मंडी
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी प्रवास के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग स्थित राजकीय बागवानी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया और प्रबंधन वर्ग से यहां प्रदत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचायतीराज विभाग और टूरिस्ट बंगलों में संचालित किए जा रहे इस महाविद्यालय में आधारभूत अधोसंरचना को सही ढंग से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को रहने की सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए पुराने तहसील कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया गया है। मापदंडों पर खरा उतरने पर यहां छात्रावास की वैकल्पिक व्यवस्था की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
उन्होंने आश्वस्त किया कि धन की उपलब्धता अनुसार इस महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाएं चरणबद्ध ढंग से प्रदान की जाएंगी। उन्होंने थुनाग के समीप पाखरी धार में महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने थुनाग में जन समस्याओं का निपटारा भी किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group