लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

मंडी : बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय बागवानी महाविद्यालय थुनाग का निरीक्षण किया

Published ByNEHA Date Oct 24, 2024

HNN/मंडी

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी प्रवास के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग स्थित राजकीय बागवानी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया और प्रबंधन वर्ग से यहां प्रदत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचायतीराज विभाग और टूरिस्ट बंगलों में संचालित किए जा रहे इस महाविद्यालय में आधारभूत अधोसंरचना को सही ढंग से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को रहने की सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए पुराने तहसील कार्यालय के भवन का निरीक्षण किया गया है। मापदंडों पर खरा उतरने पर यहां छात्रावास की वैकल्पिक व्यवस्था की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि धन की उपलब्धता अनुसार इस महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाएं चरणबद्ध ढंग से प्रदान की जाएंगी। उन्होंने थुनाग के समीप पाखरी धार में महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने थुनाग में जन समस्याओं का निपटारा भी किया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841