Himachalnow / कुल्लू
फोर लेन पुल के नीचे पुलिस कार्रवाई, आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई
पुलिस थाना भून्तर की टीम ने 15 मार्च 2025 को बजौरा फोर लेन पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह (43 वर्ष) पुत्र शमशेर सिंह, निवासी गांव कुती वाला, डाकघर कुती वाला कलां, तहसील मौड़, जिला भटिंडा (पंजाब) के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से मिला नशे का सामान
पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 7 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जांच जारी, नशा तस्करी के लिंक खंगाल रही पुलिस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद नशे की खरीद-फरोख्त से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group