भालू ने 10 भेड़ बकरियों को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 13, 2021

HNN / चंबा

जिला चंबा के भरमौर में भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भालू कभी दिनदहाड़े ग्रामीणों पर हमला कर रहा है तो वही रात के समय गौशाला में घुसकर भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना रहा है। ग्राम पंचायत पुलन के सिरडी गांव मे भेड़ पालक वीर सिंह पुत्र चतर सिंह गांव पुलन अपनी भेड़ बकरियों के साथ गरमुहि नामक स्थान पर खेतो मे बैठा था।

तभी 3 बजे के करीब जंगली भालू ने उसकी 10 भेड़ बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नही भेड़ों के पेट मे पल रहे मेमने को भी अपना शिकार बनाया। वही , घटना की सूचना मिलते ही प्रधान व वन रक्षक संजय कुमार ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायज़ा लिया। प्रधान ग्राम पंचायत पुलन ने प्रशासन से मांग की है कि प्राभावित की हर संभव सहायता की जाए।

The short URL is: