लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारत के पहले टाइफाइड टीके को डब्ल्यूएचओ से मिली मंजूरी

NEHA | 24 अक्तूबर 2024 at 3:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत के पहले टाइफाइड टीके जायवैक टीसीवी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह टीका छह माह से लेकर 65 वर्ष तक के लोगों को साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया से बचाने के लिए दिया जा सकता है। जाइडस लाइफसाइंसेज लि. द्वारा विकसित यह टीका गुजरात के अहमदाबाद में तैयार किया गया है।

टाइफाइड बुखार दूषित पानी और भोजन के कारण होता है, जिसमें साल्मोनेला एंटरिका सेरोवर टाइफी नामक जीवाणु शरीर में पहुंचते हैं। यह आंतों को संक्रमित करता है और तेज बुखार, पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। स्वच्छता के अलावा सावधानीपूर्वक भोजन तैयार करना, हाथ धोना, उबलना, बोतलबंद या रासायनिक रूप से कीटाणुरहित पानी पीना जैसे रोकथाम के उपाय हैं।

भारत में टाइफाइड के मामले बढ़ रहे हैं। साल 2021 में भारत में टाइफाइड के करीब एक करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। गवी, द वैक्सीन एलायंस की रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि टाइफाइड बुखार के कारण हर साल लगभग एक से 2.1 करोड़ मामले सामने आ रहे हैं और इनमें से 1.71 लाख लोगों की मौत हो रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जायवैक टीसीवी टीके का अंतिम चरण भारत के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 240 से ज्यादा प्रतिभागियों पर किया गया। हालांकि, गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली माताओं में इस टीका की सुरक्षा और प्रभावशीलता स्थापित नहीं की है। इसके अलावा छह माह से कम आयु वाले बच्चों या 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों में भी सुरक्षा या असर का पता नहीं चला है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें