लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN/ हमीरपुर

पुलिस थाना सदर के तहत बाईपास हमीरपुर पर बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जिला कांगड़ा के चढ़ी गरोह निवासी अजय कुमार को धर दबोचा है। बता दें कि पुलिस थाना हमीरपुर के तहत मटनसिद्ध से बाइपास मार्ग पर सोमवार तड़के लाहड़ क्षेत्र का 63 वर्षीय केसर सिंह सैर कर रहा था तो सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसी के आधार पर पुलिस ने फरार चालक को हिरासत में लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने पुष्टि की है।