HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया है। रिकॉर्ड समय में विश्वविद्यालय ने यह परिणाम घोषित किया है। परिणाम घोषित करने के साथ ही विश्वविद्यालय ने बीएससी की मेरिट सूची भी जारी कर दी है।
परीक्षा में कुल 4,753 विद्यार्थी अपीयर हुए। इनमें से 3,827 विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 450 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है और 242 विद्यार्थियों के परिणाम सेटल नहीं हो पाए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मेरिट सूची के अनुसार ऊना कॉलेज की मोनिका ढिल्लों ने 9.31 सीजीपीए लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। डिग्री कॉलेज सिराज लंबाथाच (मंडी) की लितेश कुमारी 9.22 सीजीपीए लेकर दूसरे और डिग्री कॉलेज संजौली शिमला के उदय सिंह 9.21 सीजीपीए लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा मेरिट सूची में मैहर चंद डीएवी कॉलेज कांगड़ा की ईशानी 9.20 सीजीपीए के साथ चौथे, स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज घुमारवीं बिलासपुर की वैष्णवी शर्मा 9.14 सीजीपीए के साथ पांचवें, नगरोटा बगवां डिग्री कॉलेज की राधिका धीमान 9.11 के साथ छठे स्थान पर रहीं।
बासा कॉलेज मंडी की अभिलाषा 9.10 के साथ सातवें, चंबा के बीटीसी डीएवी कॉलेज बनीखेत की दीपिका ठाकुर 9.05 के साथ आठवें, महाराणा प्रताप कॉलेज अंब ऊना की अनामिका परमार 9.01 के साथ 9वें और आरकेएमवी शिमला की जागृति वर्मा 8.99 सीजीपीए के साथ मेरिट में दसवें स्थान पर रहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group