HNN/बिलासपुर
बिलासपुर के शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विद्यार्थियों ने एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फ्लैश मॉब गतिविधि आयोजित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी/एड्स से संबंधित कलंक और भेदभाव को समाप्त करना था। विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से समाज में एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार गौतम ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना जागृत करती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक करना और इसके प्रति भेदभाव को समाप्त करना था। विद्यार्थियों की इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी ने सहयोग किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group