बिजली बिल न भरने पर विद्युत बोर्ड ने प्रदेश के दस विधायकों को जारी किया नोटिस

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच विद्युत बोर्ड जहां लोगों को बिजली बिल भरने के लिए नोटिस जारी कर उनसे बिल जमा करवाने का आग्रह कर रहा है तो वहीं अब विधायक भी बिजली के बिल समय पर नहीं दे रहे हैं। कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्हें बोर्ड की ओर से डिफाल्टर घोषित कर दिया है। बता दें कि बिजली बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश के 10 विधायकों को बिजली बिल न भरने पर नोटिस जारी किया है।

विद्युत बोर्ड ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर इन विधायकों ने बिल जमा नहीं करवाया तो इनके कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड के मुताबिक प्रदेश भर में करीब 300 करोड़ रुपये के बिल लंबित हैं। इसी मुहिम के तहत बोर्ड ने उपभोक्ताओं से बिलों को वसूलने के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: