बारिश व ओलावृष्टि से सेब सहित मटर व गोभी की फसल को नुक्सान

HNN/ कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सोमवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में जमकर तबाही मचाई है। आनी उपमंडल के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि से जमीन पर ओले की चादर बिछ गई है। बारिश व ओलावृष्टि से सेब सहित मटर व गोभी की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है।

भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। ओलावृष्टि के कारण सेब दागी हो गए हैं जिसके बागवानों को उचित दाम नहीं मिलेंगे। इसके अलावा उपमंडल इंदौरा के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण धान की कटी फसल तबाह हो गई। 

खेतों में भारी मात्रा में पानी खड़ा होने के कारण फसल खराब हो गई है। किसानों सहित बागवानों ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।


Posted

in

,

by

Tags: