HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में रविवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इतना ही नहीं रविवार को भारी संख्या में नवविवाहित जोड़े भी बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचे। रविवार को करीबन 15 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अपना शीश नवाया।
बता दे कि प्रदेश में चुनाव होने के चलते बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालु बहुत कम पहुंच रहे थे। लेकिन अब अधिकतर श्रद्धालु बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास प्रशासन ने मंदिर को 24 घंटे खुला रखा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास प्रशासन ने लंगर की व्यवस्था की थी।
उधर, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने कहा कि रविवार के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। रविवार को करीबन 15 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाया।