Himachalnow / बद्दी
बद्दी (हिमाचल प्रदेश) – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से कुल पांच वाहनों को जब्त किया है।
एएसपी बद्दी, अशोक वर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वर्मा ने बताया कि थाना नालागढ़ में जेसीबी, टपर और कोकलेन को जब्त किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने मंगलवार रात को एक और जेसीबी और टपर को कब्जे में लिया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का अभियान दिन-रात सक्रिय रहेगा और अवैध खनन को रोकने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।
पुलिस ने इन वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एनजीटी के नियमों के तहत भी आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group