red-gold-prices-drop.jpg

बंगलूरू के टमाटर ने गिराए लाल सोने के दाम, किसान मायूस

HNN/ सोलन

बंगलूरू का टमाटर पहुंचने से सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दाम गिर गए है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि मंडी में हाई ब्रीड टमाटर 200 से 250 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से बिक रहा है। इसके अलावा हिमसोना को 400 रुपए प्रति क्रेट दाम मिल रहे है।

सैकड़ों किसानों की पैदावार को बेहतर कीमतें नहीं मिल रही हैं जिससे वह बेहद निराश है। बता दें कि कुछ दिन पहले किसानों को टमाटर के दाम अच्छे मिल रहे थे जिससे उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो रही थी। इतना ही नहीं दाम बेहतर मिलने से किसान भी बेहद खुश थे। परन्तु सोलन सब्जी मंडी में बंगलूरू के टमाटर के पहुंचते ही दाम धड़ाम हो गए है।

हिमाचल के लाल सोना कहलाये जाने वाले टमाटर पर बंगलूरू का टमाटर भारी पड़ गया है। इस बार बंगलुरू में टमाटर की बंपर फसल होने के कारण प्रदेश के टमाटर उत्पादकों को एक बार फिर घाटे की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: