HNN/ कुल्लू
बंगलूरू के टमाटर ने जब से प्रदेश में दस्तक दी है तब से ही हिमाचल का लाल सोना मंडियों में पीटने लग पड़ा है। आलम यह है कि किसानों का लाल सोना कहलाये जाना वाला टमाटर कौड़ियों के भाव में बिकने लगा है। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। किसान राम, सोहेल, रवि, सुरेश इत्यादि ने कहा कि अगर इसी तरह दाम गिरते रहे तो कहीं लाल सोना खेतों में ही बरबाद न हो जाए।
कहा कि टमाटर कौड़ियों के भाव बिकने लगा है ऐसे में उनकी लागत भी पूरी नहीं होती है। बता दें कि एक सप्ताह पहले कुल्लू जिले के ए ग्रेड टमाटर को 24 रुपये किलो दाम मिल रहे थे। इसी बीच बंगलूरू के टमाटर ने मंडियों में दस्तक देना शुरू कर दिया जिससे किसानों का स्थानीय टमाटर 24 से लुढ़ककर सीधा 10 से 17 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं बी ग्रेड के टमाटर को चार से छह रुपये किलो दाम मिल रहे हैं जिससे किसानों के चेहरे का रंग उड़ गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group