Himachalnow/राजगढ़
हिमाचल प्रदेश युवा महोत्सव में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की 16 सदस्यों की टीम ने लोक नृत्य में बेहतर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। युवा महोत्सव में कॉलेज टीम डॉ विपिन ठाकुर एवं प्रो. महिमा के नेतृत्व में गई थी। हाल ही में हिमाचल प्रदेश युवा महोत्सव ग्रुप -3 (लोकनृत्य) का आयोजन गौतम कॉलेज हमीरपुर में किया गया।
जिसमें 54 महाविद्यालयों ने भाग लिया। राजगढ़ महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ. शिव भारद्वाज ने बताया कि महाविद्यालय की लोकनृत्य टीम ने पारंपरिक सिरमौरी नृत्य की विविध शैलियों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम प्रदेश भर में रोशन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. राजेंद्र वर्मा ने छात्रों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं पूरी मेहनत, लग्न व समर्पण से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group