HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई तथा अवैध रूप से रखी शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई है।
पुलिस थाना पंचरुखी की टीम ने गश्त के दौरान करियाना की दुकान में दबिश दी तो सात बोतलें देसी शराब संतरा नंबर बरामद हुई। लिहाज़ा विजय कुमार निवासी गांव चंदरोपा पट्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा जवाली और सुनहारा में भी पुलिस ने दबिश दी।
पनहेरी में संजीव कुमार निवासी फारियां तहसील जवाली जिला कांगड़ा के पास से 40,000 मिलीलीटर और सुनहारा में बुद्धि सिंह निवासी भटोली डाकघर सुनहारा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के पास से 9,000 मिलीलिटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने पुष्टि की है।