HNN/ काँगड़ा
थाना इंदौरा की पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा की टीम ने चिट्टा और नकदी सहित एक तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने उल्लैहडियां पंचायत के तमोटा गांव में दबिश दी।
यहां अजय कुमार पुत्र कंश राज गांव तमोटा पंचायत उल्लैहडियां के घर की तलाशी ली गई तो 3.58 ग्राम चिट्टा और 8200 रुपये बरामद हुए। लिहाजा व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया। डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने पुष्टि की है।