पंजाब नेशनल बैंक की ओर से उन अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की गई है, जिनके अकाउंट्स में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट्स में कोई बैलेंस नहीं है। बैंक की ओर से कहा गया है कि ऐसे निष्क्रिय अकाउंट्स को महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। पीएनबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 के बेस पर की जाएगी यानी तीन साल की गणना 30 अप्रैल 2024 तक की जाएगी। पीएनबी ने यह फैसला अकाउंट्स को दुरुपयोग से बचाने के लिए लिया है। हालांकि, ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा।
वहीं 25 वर्ष से कम उम्र के ग्राहक वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, कई स्कीम्स के लिए खोले गए खातों को भी सस्पेंड नहीं किया जाएगा। यदि ग्राहक 31 मई, 2024 तक केवाईसी की प्रक्रिया (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं कर लेते हैं तो पिछले तीन वर्षों से बिना किसी गतिविधि और बिना बैलेंस वाले खातों को बंद कर दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group