लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मलिन बस्ती न्याय यात्रा’ शुरू: कांग्रेस दिलाएगी बस्तियों को मालिकाना हक – डॉ. जसविंदर सिंहगोगी

Shailesh Saini | 29 जून 2025 at 7:06 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में चंद्र रोड से खटीक मोहल्ला होते हुए रिस्पना पुल तक निकली पर यात्रा; भाजपा पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप

हिमाचल नाऊ न्यूज़ देहरादून

महानगर कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को’मलिन बस्ती न्याय यात्रा’ का आगाज किया। महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में यह यात्रा चंद्र रोड से शुरू हुई, जो करणपुर बस्ती और खटीक मोहल्ला से होते हुए डीएल रोड और आर्य नगर रिस्पना पुल पर समाप्त हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यात्रा को संबोधित करते हुए डॉ. गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी वर्गों का ख्याल रखती आई है और सबको साथ लेकर चलती है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समुदाय से हो।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि जब पूरा विपक्ष उनके खिलाफ खड़ा था, तब इंदिरा जी ने कहा था कि वे मुझे हटाने की बात कर रहे हैं, और हम गरीबी हटाने की। उन्होंने जोर दिया कि कई मलिन बस्तियां तो इंदिरा जी के नाम पर बसी हुई हैं, लेकिन आज भाजपा के लिए ये बोझ बन गई हैं।

डॉ. गोगी ने आरोप लगाया कि भाजपा इन बस्तियों को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 2016 में कांग्रेस पार्टी ने इन मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने का प्रयास किया था, लेकिन 2017 में सरकार न बन पाने के कारण यह मुद्दा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा कभी सही नहीं रही, यही वजह है कि हर बार अध्यादेश लाकर केवल ‘ग्रेस पीरियड’ दिया गया, पर कभी स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। डॉ. गोगी ने चेतावनी दी कि इस बार भाजपा सरकार हजारों घरों को बेघर करने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस सफल नहीं होने देगी।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति सेल, मदन लाल ने कहा कि कांग्रेस मलिन बस्तियों की बात को आगे बढ़ाएगी और यहां रहने वाले लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी।

उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा प्रदेश के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। मदन लाल ने उच्चतम न्यायालय के ‘राइट टू शेल्टर’ को मौलिक अधिकार के दायरे में लाने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार इन बस्ती वालों से उनका मौलिक अधिकार छीन रही है।

यह पदयात्रा आज से शुरू हुई है और महानगर के अन्य क्षेत्रों से भी होकर गुजरेगी। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार इन मांगों पर गौर नहीं करती।

इस पदयात्रा में मुख्य रूप से मदनलाल (प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग), डॉ. प्रदीप जोशी, सुनीता प्रकाश, सुनील जैसवाल, पार्षद रॉबिन त्यागी, अर्जुन, धर्मपाल घगत, करण घगत, विपुल नौटियाल, ललित बद्री, आदर्श सूद, अशोक कुमार, विजेंद्र चौहान, जमाल, अशोक, नदीम, मोनिका राजौरी, नीतीश, संजय गौतम, गगन चाचर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]