पागल कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत, चार लोगों को काटा

HNN/ सोलन

जिला में इन दिनों पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आए दिन पागल कुत्ते राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों को सबसे ज्यादा चिंता छोटे बच्चों की लगी रहती है। बता दें कि शहर के सेक्टर-6 में पागल कुत्ते अपना डेरा जमाए हुए हैं।

बीते 2 दिनों की बात करें तो इस दौरान कुत्तों ने 4 लोगों को काट कर घायल कर दिया है जिसमें ईएसआई अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी डॉ. कपिल भी शामिल है। इतना ही नहीं पागल कुत्तों ने एक गाय और बंदर को भी काटा है। तो वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: