लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब में चोरों की हैरान करने वाली वारदात: पोस्टमार्टम हाउस से एसी और नल चोरी

NEHA | 24 अक्तूबर 2024 at 10:47 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में आपको हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने पोस्टमार्टम हाउस को भी नहीं बख्शा। शव गृह में ही शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इसका खुलासा तब हुआ, जब सरल संस्कार संस्था के संयोजक हेमंत शर्मा पोस्टमार्टम हाउस में एक शव रखने गए।


देखा कि पोस्टमार्टम हाउसके दरवाजे का ताला टूटा है। भीतर पहुंचे तो मौके से एसी के साथ-साथ नल भी गायब मिले। ये घटना इसलिए हैरान करने वाली है, जहां मुर्दा शरीर रखे जाते हैं, वहां से भी चोर अपनी जरूरतों के लिए सामान चोरी कर रहे। चोर अब पोस्टमार्टम हाउस को भी निशाना बना रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


हेमंत शर्मा ने बताया कि करीब 7 साल पहले पांवटा साहिब के पोस्टमार्टम हाउस में संस्था के माध्यम से यह एसी लगवाया गया था। चूंकि कई बार शिनाख्त करवाने के लिए अज्ञात शव कई-कई दिन रखना पड़ता है। एसी होने के कारण बॉडी खराब नहीं होती। लिहाजा, संस्था ने जनहित में यह कार्य किया था, लेकिन चोरों ने ताला तोड़ यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
एसी के साथ-साथ नलके भी चोरी किए गए हैं। यहां से चोरी एसी के कुछ पार्ट्स आसपास भी गिरे थे। इसके बाद पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है। उधर, आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें