राजपुरा तथा खण्डनवाला में नई उप-तहसीलें खोलने व सीएचसी राजपुर को ……
HNN / पांवटा
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली में 214 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरान्त एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दृष्टि से उपेक्षित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समग्र विकास पर बल दे रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं।
जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भागनी और जमनीवाला में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने, भरली गांव में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरखुवाला में 10 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत अजोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और राजपुरा तथा खण्डनवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा की।उन्होंने कंडोवाला में नया शैक्षणिक खण्ड खोलने और छल्लुवाला, किशन कोट और गांेदपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोबरी, चिलोई, भुप्पुर और राजपुर को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंदेला, दंगराण, बेहाडवाला तथा भटानावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च पाठशाला कोटड़ी ब्यास, किशनपुरा तथा कोद्री माजरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की 6 पाठशालाओं को संबंधित क्षेत्रों के शहीदों के नाम पर नामित करने तथा राजकीय महाविद्यालय भरली का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय करने की भी घोषणा की।
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में इतिहास, भूगोल, रसायन शास्त्र और गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के 4.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक खण्ड, 3.65 करोड़ रुपये की लागत के अग्निशमन केन्द्र भवन, डाकपत्थर सड़क पर खोरोवाला और मेहरूवाला में 1.25 करोड़ रुपये लागत के पुलों, ग्राम पंचायत बढाना में उठाऊ पेयजल योजना किलौर के 63 लाख रुपये लागत के संवर्द्धन कार्य, शिवा, शमिलाया, बनौर और पावंटा साहिब तथा साथ लगते गांवों के लिए 2.14 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 90 लाख रुपये के इको पार्क वन विहार रामपुरघाट, जगतपुर जहोरो में 10.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र और रामपुरघाट में 3.73 करोड़ रुपये से निर्मित वर्किंग वुमन हॉस्टल के लोकार्पण किए।
मुख्यमंत्री ने 11.47 करोड़ रुपये से राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में निर्मित होने वाले कला एवं वाणिज्य खण्ड, भोराड खड्ड पर 4.95 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत जमनीबावड़ा में 1.45 करोड़ रुपये लागत से पेयजल योजना खारा के विस्तारीकरण, अम्बोया, बढाना, बनौर, ढांडा, धंदांज, नगाटा, शिवास, सनोग और राजपुर पंचायतों के लिए 73 लाख रुपये से उठाऊ एवं ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं, बेहरावाला, निहालगढ़, हारपुर, टोहाना, ट्रांसगिरी क्षेत्र की पंचायतों की जलापूर्ति योजनाओं के 27.31 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य, भेलातोरू जलापूर्ति योजना और भगाणी-मेहरूवाला ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और गोजर आदिया उठाऊ जलापर्ति योजना के 13.23 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य के शिलान्यास किए।
अग्रौण में 30 लाख रुपये लागत के घृत बहाटी चांग महासभा के ज्ञान भवन, ग्राम पंचायत गुरूवाला, सिंघपुर, निगाटा, भरली, अग्रौण, भुनर्णी, पुरूवाला, काशीपुर, माजरी पहरूवाला, खोदरी माजरी में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवनों, एक करोड़ रुपये से यमुना वन विहार पार्क, सिरमौर वन विहार सिरमौरी ताल और कर्नल शेरगंज सिंबल बाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के विकास कार्यों, 103 करोड़ रुपये लागत के 220/132 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, 10.14 करोड़ रुपये लागत के 33/11 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, कोटडी ब्यास में 16 लाख रुपये की लागत के पशु औषधालय भवन, 30 लाख रुपये लागत के राजकीय उच्च पाठशाला सनोग और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पट्टी नत्था सिंह के भवनों तथा राम लीला मैदान में 1.72 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पार्किंग के शिलान्यास किए।
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पावंटा विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान विधानसभा क्षेत्र में 70 से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और सरकार का उद्देश्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़े-बड़े खोखले दावे और निराधार मुद्दों का राजनीतिकरण कर लोगों को गुमराह करना ही जानते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तृत रूप से क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगें भी रखीं।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश और विशेष रूप से जिला सिरमौर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य में पुनः सरकार बनाएगी।इस अवसर पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त और एसपी सिरमौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।