Family-had-gone-to-Noida-an.jpg

नोएडा गया था परिवार और पीछे से चोरों ने घर में लगा दी सेंध, कीमती सामान ले उड़े

HNN/ नालागढ़

सोलन के नालागढ़ में एक बार फिर चोरी की वारदात पेश आई है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यहां चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर अंदर रखें सोने के आभूषणों सहित नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग भी सहम चुके हैं। बता दें, नालागढ़ के दत्तोवाल में शातिरों ने सुनीता के घर में सेंधमारी कर डाली।

इस दौरान शातिर ताले तोड़कर अंदर घुस गए और अलमारियों से 3 तोले सोना, 60 हजार कैश, 4 सिलेंडर, 3 एलईडी टीवी, 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 1 सिलाई मशीन, रसोई व बाथरूम के नल, गैस बर्नर व कार की चाबी उड़ा ले गए। जिस वक्त घर पर शातिरों ने सेंध लगाई उस वक्त परिवार के सदस्य नोएडा गए हुए थे। पड़ोसियों ने जब घर के ताले टूटे हुए देखे तो परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया।

सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और अंदर से 5 लाख का सामान गायब था। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।