नेहरू युवा सांस्कृतिक राष्ट्रीय एकता आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित..

BySAPNA THAKUR

Aug 8, 2021

HNN/ धर्मशाला

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में नेहरू युवा सांस्कृतिक राष्ट्रीय एकता आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने हेतू जिला कांगड़ा के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतू ‘‘युवा सेवा एवं खेल विभाग’’ हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला कांगड़ा से 10 युवाओं(5 पुरूष व 5 महिलाएं) जो अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित युवा कलाकारों, राष्ट्रीय युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता हो, इन युवाओं में प्राथमिकता 15 से 29 वर्ष के युवा व भविष्य में होने वाले उक्त कार्यक्रम में भाग लेने में समर्थ हों, को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि योग्यता रखने वाले युवा प्रतिभागी एक सप्ताह के भीतर 14 अगस्त, 2021 से पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में ई-मेल आईडी dsokangra@gmail.com / फोन नम्बर 01892 222317 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: