Himachalnow/नाहन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नाहन इकाई ने सेवार्थ विद्यार्थी और सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से स्व. सुनील उपाध्याय की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशी जसवाल मौजूद रहीं। जबकि, एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री मनीष बिरसांटा विशिष्ट अतिथि रहे।
इस मौके पर ब्लड बैंक अधिकारी डा. निशी जसवाल ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया। वहीं, मनीष बिरसांटा ने स्व. सुनील उपाध्याय के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। इकाई अध्यक्ष कमल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 30 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर राष्ट्रीय कला मंच की प्रदेश संयोजिका शीतल शर्मा, नगर मंत्री ऋतुल शर्मा, शीतल ठाकुर, निखिल शर्मा, पल्लवी, पीयूष भिखटा, आकाश ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group