HNN / नाहन
जिला सिरमौर के नाहन में बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है, लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को जहां जैन मंदिर गली में एक महिला पर बंदर ने हमला कर दिया था तो वहीं बुधवार को 13 वर्षीय बच्चे पियूष पर अचानक बंदरों ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। 24 घंटे के अंदर बंदरों के हमले की यह दूसरी घटना है।
बच्चे की टांग से मांस का हिस्सा अलग हो गया है। बता दें कि पियूष पर यह हमला एवीएन स्कूल के नजदीक हुआ। वही हमले के बाद पीयूष को आस पास लोग तुरंत अस्पताल ले गए। बड़ा सवाल तो यह है कि बंदरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कई बार लोगों द्वारा इन्हें पकड़ने की गुहार लगाई जा चुकी है, बंदरों को पकड़ने व नसबंदी के कार्यक्रम भी चलाए गए लेकिन उसके बाद भी शहर में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है।