HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नालागढ़ के वार्ड नंबर 7 में एमसी पार्क के नजदीक पानी की नाली में 7 माह का भ्रूण मिला है। भ्रूण मिलने से जहां वार्ड नंबर 7 में सनसनी फैल गई है तो वहीं पूरे शहर में भी इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया।। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेकर छानबीन शुर कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिला सोलन में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।