नालागढ़ के मानकपुर स्थित एक निजी दवा कंपनी में आज सुबह लगभग 4:00 बजे भीषण आग लगने से कंपनी को करोड़ों रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही नालागढ़ के अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि अब तक आग के 60 प्रतिशत हिस्से पर काबू पाया जा चुका है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर भेजी गईं। कुल मिलाकर आठ वाटर टेंडर घटनास्थल पर मौजूद हैं, जिनमें बदी और नालागढ़ से दमकल वाहन शामिल हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है और जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group