Himachalnow/शिमला
शिमला-धर्मपुर रूट पर नशे में धुत होकर बस चलाने का मामला सामने आया है। एचआरटीसी बस का ड्राइवर नशे में धुत होकर बस चला रहा था। कंडक्टर को शक हुआ तो उसने अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद एचआरटीसी ने चालक के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए ढली पुलिस के हवाले कर दिया है।
चालक के नशे में होने की भनक लगते ही बस कंडक्टर ने मामले की सूचना निगम के उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एचआरटीसी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस को दूसरे चालक के माध्यम से शिमला पहुंचाया। इसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एचआरटीसी ने चालक के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए ढली पुलिस के हवाले कर दिया है। विभागीय जांच भी बैठा दी है। विभागीय जांच की रिपोर्ट मिलते ही चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंद्रह दिन में नशे में बस चलाने का यह दूसरा मामला सामने आया है।