लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश के वरिष्ठ साहित्यकार प्रतिभागियों के साथ स्थापित किया सीधा संवाद

SAPNA THAKUR | 26 मार्च 2022 at 11:16 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला

जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला के महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय साहित्य समारोह का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। इसमें देश भर के नामी गिरामी साहित्यकार ने नवोदित लेखकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उपायुक्त डा निपुण जिंदल तथा विधायक विशाल नैहरिया ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रवक्ता ने दलाई लामा का संदेश भी उद्घाटन सत्र में प्रस्तुत किया जिसमें दलाई लामा ने धर्मशाला में पहली बार साहित्य उत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मशाला पिछले 60 वर्षों से उनका घर रहा है।

भारत ने साहित्य के सबसे पुराने टुकड़ों में से एक का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो प्राचीन ज्ञान को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ सकता है। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य उत्सव युवा पीढ़ी के लिए काफी कारगर साबित होगा। यही कारण है कि इस साहित्य उत्सव में विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। विधायक विशाल नैहरिया ने भी साहित्य उत्सव के धर्मशाला में आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन सत्र में विवेक अत्रे ने जुपिंदरजीत सिंह के साथ बातचीत में अपनी पुस्तक लिविंग अ वंडरफुल लाइफ के बारे में जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अत्रे ने कहा कि उन्होंने अपनी पुस्तक में लोगों को उनके दिल के करीब काम करने के लिए मार्गदर्शन करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में रचनात्मक तत्व होता है, उसे बाहर लाने के लिए उन्हें काम करना चाहिए। लिली स्वर्ण, ललित मोहन शर्मा सरकारी कॉलेज धर्मशाला से सेवानिवृत्त प्राचार्य और निशा लूथरा ने थॉट्स दैट ब्रीद विषय पर दर्शकों को आकर्षित किया। सीयूएचपी के प्रोफेसर रोशन शर्मा के संरक्षण में नीलेश कुलकर्णी ने दर्शकों को अपनी पुस्तक श्इन द फुट स्टेप्स ऑफ रामाश् पर बातचीत में शामिल किया।

नीलेश कुलकर्णी ने रामायण के पात्रों के बारे में विभिन्न पहलुओं और व्याख्याओं के बारे में बताया, इसलिए पुस्तक के संरक्षण ने दर्शकों की बहुत रुचि पैदा की। तेनजिन त्सुंडु और न्येन त्सेरिंग ताशी तेनजिन चोयिंग के साथ तिब्बती साहित्य के विकास पर एक रूपांतरण में लगे हुए हैं। सत्र ने निर्वासन में विकसित होने वाले तिब्बती साहित्य को छुआ और इसने तिब्बती कारणों की दुर्दशा को कैसे उजागर किया। अपर्णा अनंत के साथ संरक्षण में योगेश कोचर ने अपनी पुस्तक हैप्पीप्रेन्योर पर चर्चा की। योगेश कोचर एक पूर्व प्रबंधन सलाहकार और टेक्नोक्रेट ने बताया कि कैसे कॉरपोरेट जगत धर्मशाला में चला गया

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]