लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश के अंदर आज दलित अल्पसंख्यक वर्ग का शोषण निरंतर बढ़ रहा- आशीष कुमार

Ankita | 28 जून 2023 at 10:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला संयोजक आशीष कुमार ने भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर पर हुए हमले की करी कड़ी निंदा

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर कमेटी के जिला संयोजक आशीष कुमार और जिला कमेटी सदस्य सतपाल मान ने जारी एक प्रेस ब्यान मे आज सहारनपुर के देवबन्ध में भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। आशीष कुमार ने कहा कि देश के अंदर दलित वर्ग और उनके नेताओं पर दिन प्रतिदिन हमले हो रहे है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आशीष कुमार और सतपाल मान ने कहा कि आज देश के अंदर आरएसएस विचारधारा वाली ताकते इस देश के संविधान को मानने वाली ताकतों से बौखला गई है। देश के अंदर आज दलित अल्पसंख्यक वर्ग का शोषण निरंतर बढ़ रहा है। खासकर उतर प्रदेश इसका केंद्र बना है।

आशीष कुमार ने कहा कि पहले भी इस तरह के हमले चंद्रशेखर आजाद पर होते रहे है, इसको देखते हुए प्रशासन को उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी चाहिए।

आशीष कुमार ने कहा कि आज शोषित वर्ग के पक्ष में आवाज उठाने वालों का यही हश्र किया जा रहा है, इन सब घटनाओं को देखते हुए लगता है की आज देश में कानून व्यवस्था का राज धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है। दलित शोषण मुक्ति मंच माँग करता है दोषियों को पकड़ कर उन पर कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें