HNN/ चंबा
जिला में अब भालू के बाद तेंदुए का आतंक भी देखने को मिल रहा है। यहां तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर भेड़-बकरियों को अपना शिकार बना लिया जिससे पशुपालक को भारी नुक्सान हुआ है। हालांकि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया परंतु तब तक वह मौके से फरार हो चूका था।
मामला जिला मुख्यालय के साथ लगती पल्यूर पंचायत का है। यहाँ तेंदुआ गौशाला में घुस गया जिसने 4 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। जब लोगों ने पशुशाला में झांक कर देखा तो उसके अंदर तेंदुआ मौजूद था जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल बिछाया परंतु तेंदुआ मौके से फरार हो गया।