लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीसी ने किया आह्वान- राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर लें भाग

SAPNA THAKUR | 24 फ़रवरी 2022 at 12:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला वासियों से चुनाव आयोग की राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ‘मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति’ की थीम के साथ यह प्रतियोगिता आरंभ की है, जिसमें भाग लेकर लाखों रुपये के नकद इनाम जीते जा सकते हैं।

सभी इच्छुक लोग थीम को ध्यान में रखकर 15 मार्च तक अपने आवेदन चुनाव आयोग के ईमेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर कर सकते हैं। अरिंदम चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व को लेकर जन जागरूकता लाना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि भाग लेने हेतु प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट ईआईसीस्वीप डॉट एनआईसी डॉट आईएन एट कंटेस्ट पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं। उन्होंने विशेषकर युवाओं से आगे बढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। आवेदन 15 मार्च तक चुनाव आयोग के ईमेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पर भेजे जा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें