लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डमटाल में चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई, तीन आरोपी हिरासत में

PARUL | 12 नवंबर 2024 at 11:11 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में डमटाल में पुलिस ने 3 किलो बीस ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद डमटाल में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर नंबर की कार और बाइक गुजरी, उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने चरस बरामद की।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह निवासी गांव चंगी, डाकघर मरहीन तहसील हीरानगर जिला कठुआ, साहिल कुमार निवासी गांव चक देसा तहसील मरहीन जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर और विशाल कुमार निवासी समलाना, डाकघर मकड़ाहन तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच आरंभ की जा रही है कि आरोपी इतनी मात्रा में चरस कहां से लेकर आए थे और आगे किसे देनी थी। वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विशाल कुमार एक अभ्यस्त अपराधी है जिसे पहले भी पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत 24 मई 2024 को गिरफ्तार किया था। उस दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद की थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें