लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ठगी के आरोप में कांगड़ा पुलिस के समक्ष आरोपी ने किया सरेंडर

Published ByNEHA Date Oct 15, 2024

HNN/कांगड़ा

कांगड़ा पुलिस थाना नगरोटा बगवां में दर्ज 13.85 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वर्ष 2017 में नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर पवन सोनी को अनुज ने फ्रूट ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर मुंबई के सर्वदमन सिंह सिसौदिया से मिलवाया था। आरोपी ने ट्रांसपोर्टर को कंपनी में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी का लालच दिया था। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर 10-11 महीनों में लगभग 13.85 करोड़ रुपये निवेश किए।

इस मामले में कांगड़ा पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर से ठगी मामले में एक और आरोपी अनुज ने आत्मसमर्पण किया है। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए अदालत से आग्रह किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841