HNN/ सोलन
सोलन स्थित रबोन में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक और ऑल्टो कार एक ही दिशा में सोलन से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पीछे चल रही ऑल्टो कार ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक किया तो दोनों के बीच टक्कर हो गई। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु ऑल्टो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।