HNN/ चम्बा
सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार धीमान ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 और 13 अक्टूबर को रखा गया है।प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट ,मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी।
कोरोना संक्रमण से एहतियातन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी मतदान अधिकारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज का प्रमाण पत्र लाना होगा। जिन अधिकारियों की दूसरी वैक्सीन डोज की अवधि प्रशिक्षण सत्र के दौरान तय होगी उनका इस दौरान टीकाकरण भी किया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे पोलिंग और काउंटिंग एजेंट की वैक्सीन के प्रथम या द्वितीय डोज का प्रमाण पत्र और 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों और पुलिसकर्मियों सहित निर्वाचन प्रक्रिया में कार्यरत सभी कर्मचारियों से कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने स्वास्थ्य नोडल अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी से समस्त मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने की व्यापक रणनीति समयबद्ध सीमा के भीतर तैयार करने के निर्देश भी दिए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group