लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ज़िला में आपदा प्रबंधन और जीआईएस मैपिंग के लिए ड्रोन सेवा का होगा उपयोग– उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 1 अप्रैल 2022 at 3:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाइट विजन, मेगा फोन की सुविधा के साथ 5 किलोमीटर के दायरे में भर सकता है उड़ान

HNN / चंबा

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि ज़िला में आपदा प्रबंधन और जीआईएस मैपिंग से संबंधित कार्यों के लिए ड्रोन सेवा को शुरू किया गया है। उपायुक्त ने चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित ड्रोन प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि ज़िला में पायलट परियोजना के आधार पर  राहत एवं बचाव कार्य और जीआईएस मैपिंग के लिए पुलिस विभाग, नागरिक एवं मंत्री रक्षा और जिला आपदा प्रबंधन से 4 कर्मचारियों को 15 दिनों की अवधि तक ड्रोन संचालन प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि ड्रोन सेवा जिला में आपदा प्रबंधन के तहत  राहत एवं बचाव कार्य व  जीआईएस मैपिंग के लिए के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। ड्रोन के संचालन  में नाइट विजन की सुविधा के साथ मेगा फोन के माध्यम से अनाउंसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है और ये 750 ग्राम तक पेलोड को 5 किलोमीटर तक ले जाने में भी सक्षम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें