Drone service will be used for disaster management and GIS mapping in the district – Deputy Commissioner

ज़िला में आपदा प्रबंधन और जीआईएस मैपिंग के लिए ड्रोन सेवा का होगा उपयोग– उपायुक्त

नाइट विजन, मेगा फोन की सुविधा के साथ 5 किलोमीटर के दायरे में भर सकता है उड़ान

HNN / चंबा

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि ज़िला में आपदा प्रबंधन और जीआईएस मैपिंग से संबंधित कार्यों के लिए ड्रोन सेवा को शुरू किया गया है। उपायुक्त ने चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित ड्रोन प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया।

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने बताया कि ज़िला में पायलट परियोजना के आधार पर  राहत एवं बचाव कार्य और जीआईएस मैपिंग के लिए पुलिस विभाग, नागरिक एवं मंत्री रक्षा और जिला आपदा प्रबंधन से 4 कर्मचारियों को 15 दिनों की अवधि तक ड्रोन संचालन प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि ड्रोन सेवा जिला में आपदा प्रबंधन के तहत  राहत एवं बचाव कार्य व  जीआईएस मैपिंग के लिए के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। ड्रोन के संचालन  में नाइट विजन की सुविधा के साथ मेगा फोन के माध्यम से अनाउंसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है और ये 750 ग्राम तक पेलोड को 5 किलोमीटर तक ले जाने में भी सक्षम है।


Posted

in

,

by

Tags: