जन्माष्टमी पर्व – डल झील में आज रात इतने बजे लगेगी आस्था की डुबकी, धार्मिक रस्मों के साथ झील में..

HNN / चंबा

उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल डल झील मणिमहेश में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आज देर रात से आस्था की डुबकी लगेगी। लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस बार भी धार्मिक रस्मों तक सीमित यात्रा की वजह से गिने-चुने लोग ही डल झील में आस्था की डुबकी लगा पाएंगे। यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीमों के अलावा पर्वतारोहण दल की रेस्क्यू टीमें विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हो गई हैं। भरमौर के अलावा धनछो व डल झील में ये टीमें तैनात रहेंगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को वहीं से लौटा दिया जाएगा। वही, एक छड़ी में सिर्फ 25 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर जाने की अनुमति दी गई है। जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त यानि आज 11:24 बजे शुरू होगा जो 31 अगस्त को रात 1:59 मिनट पर संपन्न होगा।


Posted

in

,

by

Tags: