लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

गोबिंद सागर झील में डूबे 18 वर्षीय युवक का शव बरामद

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 18, 2021

HNN/ ऊना

थाना बंगाणा के तहत मलागड़ के समीप गोबिंद सागर झील में डूबे युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि 18 वर्षीय युवक रोहित कुमार निवासी पंचायत मलांगड गांव नरूहं दोस्तों के साथ शनिवार को गोबिंद सागर झील में बोट पर सवार होकर निकला था। इसी दौरान अचानक ही युवक झील को तैरकर पार करने की जिद करने लगा और उसने पानी में छलांग लगा दी।

देखते ही देखते युवक गहरे पानी में डूब गया और लापता हो गया। वहीं युवक के दोस्तों द्वारा चीखना-चिल्लाना शुरू किया गया और लोगों की मदद मांगी गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाया। इस दौरान देर शाम तक युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

जिसके बाद रविवार को फिर से युवक को ढूंढने के लिए गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841