लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गाय को बचाने के चक्कर में खाई में लुढ़की कार, हादसे में 18,19 वर्षीय…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 1, 2021

HNN / मंडी

जिला मंडी में एक कार हादसे का शिकार हो गई। वाहन में 5 युवक सवार थे जो एक ही परिवार से संबंध रखते थे। पांचो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कार एचपी 31 सी 8559 में सवार 18 वर्षीय अभय, मुकेश, मुकुल व 19 वर्षीय अमन और आशुतोष पराशर मंदिर घूमने के लिए गए हुए थे।

इसी दौरान जब वह वापस घर लौट रहे थे तो अचानक मार्ग पर गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी सीधा 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी को खाई में गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पांचों घायलों को वहां से निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को मंडी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर डीएसपी जोगिंदर नगर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841