The car fell into the ditch uncontrollably
Share On Whatsapp

HNN/ पांवटा

पांवटा साहिब के सतौन के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनानगर के रहने वाले हरि गुरु (40) और उनका चालक विवेक कुमार (27) यमुनानगर से शिलाई जा रहे थे।

इस दौरान जैसे ही वह हैवना मंदिर के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाडी के आगे एक जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में हरि गुरु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीँ, आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत 108 और पुलिस को इनफॉर्म किया।

सूचना मिलते ही 108 के पायलट हरदीप सिंह और ईएमटी वीरेंद्र तुरंत मौके की तरफ रवाना हुए। उन्होंने किसी तरह गंभीर रूप से घायल विवेक को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया। चालक का पांवटा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share On Whatsapp