HNN/ काँगड़ा
भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत आते शिवनगर में एक युवक की गड्ढे में गिरने से मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय ब्रजेश कुमार निवासी इटवा (यूपी) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ब्रजेश कुमार एक ठेकेदार के पास शिवनगर में काम कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर 4-5 फुट नीचे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में सिर के बल गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।