HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस गिरोह से जुड़े लोग पुलिस की परवाह न करते हुए अवैध खनन जमकर कर रहे है। खनन विभाग की टीम ने गोजर, गुरूवाला तथा खोड़ोवाला क्षेत्र में दबिश देकर अवैध खनन करते छह ट्रैक्टरों को पकड़ा।
बता दें कि पांवटा खनन निरीक्षक मंगत राम शर्मा की अगवाई में टीम ने गोजर-गुरूवाला सड़क मार्ग पर अलग-अलग जगह छह ट्रैक्टरों को पकड़ा। इस दौरान जहां एक ट्रैक्टर चालक से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला तो वहीँ, पांच ट्रैक्टरों के चालकों को अदालत भेज दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group