HNN/ चंबा
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाना बहुत जरूरी है, कोरोना वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दूसरी डोज से ही इम्यून सिस्टम शत प्रतिशत मजबूत होगा। अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो दूसरी डोज लगने से कोरोना के लक्षण कम होंगे और घातक नहीं होंगे।
लिहाजा लोग नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्रों में त्योहारी व खेती-बाड़ी के सीजन को भी मद्देनजर रखते हुए तथा शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक वैक्सीनेशन करवाएं और इस अभियान को सफल बनाएं ।