लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, सभी ट्रेनें रद्द

Ankita | 24 जून 2023 at 1:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

बारिशें शुरू होते ही प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में एक ताज़ा मामले में विश्व धरोहर मानी जाने वाली कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन की खबरें सामने आई है। जिसकी वजह से शिमला से कालका और कालका से शिमला जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग समेत शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा आया है व कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं। इस घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों द्वारा अम्बाला मंडल को दे दी गई है। जिसके बाद इस ट्रैक से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। विभाग के द्वारा सभी ट्रैकों को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें