लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालका-शिमला एनएच-5 पर दोसड़का के पास सड़क धंसने से सिहारड़ी गांव को हुआ खतरा

PARUL | 18 अगस्त 2023 at 1:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/सोलन

कालका-शिमला एनएच-5 मार्ग पर बीती शाम पहाड़ का मलबा आया जिससे कि यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से अवरुद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि धर्मपुर-कुमारहट्टी के बीच दोसड़का के पास सड़क धंसना शुरू हो गई है।

बता दें कि दोसड़का सड़क से नीचे सिहारड़ी गांव बसा है। सड़क के धंसने के कारण धर्मपुर का सिहारड़ी गांव खतरे में आ गया है। सिहारड़ी गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोसड़का से सीआरपीएफ गेट तक ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया है। बता दें कि यह सड़क पहले कई बार धंस चुकी है और इस बार फिर से इसके धंसने के कारण कंपनी पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, धर्मपुर के समीप स्थित एक निजी होटल के पास और सनवारा के निजी होटल के पास बनी सड़क के धंसने से इन दोनों होटलों पर खतरे का साया मंडरा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें