HNN/सोलन
कालका-शिमला एनएच-5 मार्ग पर बीती शाम पहाड़ का मलबा आया जिससे कि यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से अवरुद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि धर्मपुर-कुमारहट्टी के बीच दोसड़का के पास सड़क धंसना शुरू हो गई है।
बता दें कि दोसड़का सड़क से नीचे सिहारड़ी गांव बसा है। सड़क के धंसने के कारण धर्मपुर का सिहारड़ी गांव खतरे में आ गया है। सिहारड़ी गांव की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोसड़का से सीआरपीएफ गेट तक ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया है। बता दें कि यह सड़क पहले कई बार धंस चुकी है और इस बार फिर से इसके धंसने के कारण कंपनी पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, धर्मपुर के समीप स्थित एक निजी होटल के पास और सनवारा के निजी होटल के पास बनी सड़क के धंसने से इन दोनों होटलों पर खतरे का साया मंडरा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group